Russia once again backed India's decision to revoke the special status for Jammu and Kashmir and bifurcating into two Union Territories.“Abrogation of Article 370 is sovereign decision of the Indian government. All matters between India and Pakistan can be resolved through Simla agreement. It is an internal matter of India,” said Russian Ambassador Nikolay Kudashev on Wednesday.
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान द्वारा मसले को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में ले जाने की कोशिश की हवा निकलने लगी है. रूस समेत कई बड़े देशों ने इसे भारत का आंतरिक मामला बताया है. कश्मीर मसले को लेकर पाकिस्तान पहले ही संयुक्त राष्ट्र में मुंह की खा चुका है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के बाद से ही पाकिस्तान में बौखलाहट है...अब कश्मीर मसले पर भारत को रूस का साथ मिला है. रूसी राजनयिक निकोले कुदाशेव ने बुधवार को कहा कि अनुच्छेद 370 पर भारत सरकार का संप्रभु निर्णय है. यह भारत का आंतरिक मामला है. कश्मीर मसले को भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला और लाहौर समझौते के तहत हल किया जा सकता है. हमारे विचार बिल्कुल भारत जैसे ही हैं.
#Article370 #Russia #India #NikolayKudashev